ऋषिकेश: डीजीपी अशोक कुमार ने वीकेंड पर पहुंचने वाले पर्यटकों को श्यामपुर में रेलवे फाटक के जाम से बचाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. बाहरी राज्यों के वाहनों को शुक्रवार दोपहर से रविवार तक नेपालीफार्म से डायवर्ट करने के निर्देश दिए. जबकि, राज्य के वाहनों को सीधे आवाजाही की छूट दी, मगर रायवाला पुलिस ट्रैफिक प्लान लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है.
दरअसल, शुक्रवार आते ही पुलिस श्यामपुर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर नेपालीफार्म फ्लाईओवर पर आवाजाही बंद कर रही है. बाहरी राज्यों के वाहनों को ऋषिकेश पहुंचने के लिए नेपालीफार्म में फ्लाईओवर से पहले ही भानियावाला की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. राज्य और स्थानीय वाहन सवारों को भी इसी रूट पर दौड़ाया जा रहा है. हालांकि, उन्हें 100 मीटर से भी ज्यादा दूरी पर नेपालीफार्म फ्लाईओवर के अंडरपास से श्यामपुर की ओर से भेजा जा रहा है.
पढ़ें-ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के दौरान जाम से निपटने के लिए कसरत शुरू, ये बन रहा ट्रैफिक का रूट प्लान