ऋषिकेश: लगातार कई दिनों तक हुई भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. कई इलाकों से जल निकासी हो चुकी है. लेकिन अभी भी कई रिहायशी कॉलोनियां ऐसी हैं जहां पर जलभराव से लोगों को निजात नहीं मिली है. लोगों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिए जाने पर शासन प्रशासन पर नाराजगी जताई है.
ऋषिकेश में जलभराव से लोग हलकान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - water logging in Rishikesh
Rishikesh Residential Colonies ऋषिकेश में भारी बारिश से कई इलाकों को जलभराव से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. जलभराव होने से गंगानगर में लोगों को काफी नुकसान हुआ है. लोगों का कहना है कि कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी सुध नहीं ले रहा है.
ऋषिकेश में कई दिनों तक हुई लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से माया कुंड,शीशम झाड़ी,चंद्रेश्वर नगर,गंगानगर, आवास विकास, आम बाग,विस्थापित कॉलोनी, निर्मल बाग,गुमानीवाला, श्यामपुर, प्रतीत नगर क्षेत्र में बहुत ज्यादा जलभराव की समस्या हो गई. कई इलाके तो ऐसे दिखाई दिए जहां लोगों को घर तक छोड़ना पड़ा. बारिश रुकी तो कई इलाकों से अपनी खुद ही निकासी कर गया. लेकिन कई क्षेत्र अभी भी ऐसे हैं, जहां पर पानी की निकासी नहीं हुई है. जिससे लोगों की समस्या बढ़ गई है. जल भराव की समस्या से क्षेत्र में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी भी फैलने का खतरा बना हुआ है. गंगानगर में लोगों के घरों में पानी के भरने से काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आफत: ये देख आप के भी उड़ जाएंगे होश, कंधों पर गर्भवती महिला और खतरनाक रास्ता
गंगानगर निवासी एकांत गोयल ने बताया कि गंगानगर क्षेत्र के घरों के बाहर एक एक फीट तक पानी अभी भी भरा हुआ है. नगर निगम प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. लोग अपने निजी खर्च से पानी की निकासी करने के लिए पंप खरीदने को मजबूर हो रहे हैं. पानी कई दिन से भरा होने की वजह से डेंगू जैसी बीमारी का खतरा भी क्षेत्र में बना हुआ है. लेकिन शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों में रोष है.वहीं अभी तक गंगानगर क्षेत्र में कोई भी सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनका हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा है.