ऋषिकेश: साप्ताहिक बाजार बंद होने के बावजूद कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम के दौरान स्कूल जाने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ी. जबकि रेंगते वाहनों की वजह से लोगों को काफी असुविधा हुई.
Traffic Jam: तालमेल के अभाव में जाम में रेंगते दिखे वाहन, लोगों को करना पड़ा परेशानियों का सामना - ऋषिकेश कोयल घाटी
ऋषिकेश कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच जाम के झाम से लोग परेशान दिखाई दिए. कई घंटे लगे जाम में वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए और जाम खुलवाने के लिए पुलिस के भी पसीने छूट गए. काफी देर बाद पुलिस ने बमुश्किल जाम के खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया.
ट्रैफिक जाम से जूझते दिखे लोग:दरअसल, बीते दिन हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी से पुरानी चुंगी के बीच वाहनों का लंबा जाम लग गया. एनएच डोईवाला डिवीजन के द्वारा इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. जबकि ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने की वजह भी इस जाम का कारण बनी है. जाम के दौरान ओवरटेक कर आगे निकलने की वजह से जाम की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई. जाम के हालात बहुत ज्यादा बदतर होने की सूचना पर पुलिस मौके पर आई. पुलिस ने काफी मशक्कत की मगर जाम से छुटकारा नहीं दिला सकी. इन दिनों ज्यादातर स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं.
पढ़ें-देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारने पर मंथन, मुख्य सचिव बोले नए रूट और जागरूकता पर भी हो फोकस
गलियों से निकलते दिखे दोपहिया वाहन:जाम की वजह से आसपास के स्कूलों में जाने वाले छात्रों को देर हुई. स्कूल की बसें और ऑटो जाम में फंसे रहे. दोपहिया वाहन जाम के झाम से निकलने के लिए गलियों में रेस लगाते हुए दिखाई दिए. जिसकी वजह से गंगा विहार कॉलोनी और गंगा नगर इलाके में भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई देखी गई. यह सारी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. जिसे देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोयल घाटी में जाम की समस्या किस प्रकार बनी हुई है. गर्मी का समय शुरू हो गया है रिवर वॉटर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है. ऐसे में जाम की समस्या से स्थानीय और पर्यटकों को कैसे निजात मिलेगी इसका प्लान बताने वाला कोई नहीं है.