उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला जारी, प्रभावितों को मुआवजा का इंतजार - joshimath disaster

पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. इसी क्रम में जोशीमठ में भू-धंसाव होने लगा है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. हालांकि पीएम मोदी ने सीएम धामी से बेहतर से बेहतर सुविधा लोगों तक पहुंचाने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 10:14 AM IST

जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला जारी

देहरादून: मॉनसून का सीजन शुरू होने के बाद जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. ऐसे में जोशीमठ शहर में रहने वाले लोगों को एक बार फिर से डर सताने लगा है. उत्तराखंड सरकार ने जो जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा था, अभी तक उस पर कुछ निर्णय नहीं लिया गया है. जिसके चलते तमाम आपदा प्रभावित परिवार मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.

दरअसल, जोशीमठ में करीब 7 महीने पहले घरों में दरारें बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था. अब बरसात का मौसम शुरू होने के बाद जोशीमठ नगर में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं.जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के बाद जोशीमठ नगर के 868 भवनों में दरारें पड़ गई थी. साथ ही 181 भवनों को असुरक्षित जोन घोषित कर दिया गया था. इसके अलावा जिन घरों में हल्की दरारें थी, उन घरों में लोग अभी भी रह रहे हैं.

जोशीमठ में भू-धंसाव का सिलसिला जारी

आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के लिए किराए की व्यवस्था और कैंप की व्यवस्था की गई है. साथ ही 80 परिवारों को मुआवजा की धनराशि भी दी जा चुकी है. इसके अलावा धनराशि की व्यवस्था की जा रही है, जैसे ही धनराशि उपलब्ध होगी, लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी भी जो लोग किराए के मकान में रह रहे हैं, उनको मासिक रेंट के लिए पांच हजार रुपए प्रति परिवार दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कछुआ गति से चल रहा है रिस्क असेसमेंट का काम, जोशीमठ आपदा के बाद भी लापरवाही!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से जोशीमठ को लेकर बातचीत हुई थी. जिस पर उन्होंने कहा कि जोशीमठ में रह रहे लोगों के लिए अधिक से अधिक और बेहतर से बेहतर सहायता केंद्र सरकार की तरफ से की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जोशीमठ आपदा जांच रिपोर्ट की पीएमओ के प्रमुख सचिव ने की समीक्षा, 1 मंजिल निकली मकानों की भार क्षमता

ABOUT THE AUTHOR

...view details