ऋषिकेश: प्रदेश में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन धरातल पर सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को बस नहीं मिलने के कारण कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों से अभद्रता के भी मामले सामने आ रहे हैं.
इन दिनों पहाड़ों पर जाने वाले लोकल यात्रियों के साथ चारधाम यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर बसें चार धाम यात्रा रूट पर लगाई गई हैं. रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में यात्री पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग जाने के लिए कई घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन बस न मिलने से नाराज यात्रियों ने रोडवेज कर्मचारी से बात की तो कर्मचारी अभद्रता करने लगा. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया.