मसूरी: शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. बंदर और आवारा कुत्तों की दहशत से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. बीते दिन बंदरों ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया. लोगों का कहना है कि पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और यहां सुबह-शाम बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं घर से टहलने निकलते हैं. लेकिन बंदर और कुत्तों के आतंक के चलते सभी लोग घर में कैद हैं.
मसूरी में बंदरों और आवारा कुत्तों ( monkeys and stray dogs terror) का आतंक साफ तौर पर देखा जा रहा है. आए दिन बंदर और आवारा कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. परंतु इस ओर ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है. जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. बीते दिन नानपारा क्षेत्र में बंदरों ने एक 4 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.