मसूरीःफिल्म और थियेटर एक्टर पद्मश्री टॉम ऑल्टर की आज तीसरी पुण्यतिथि है. इसी कड़ी में मसूरी राजभवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. टॉम ऑल्टर मसूरी के भिलाडू स्टेडियम का निर्माण करना चाहते थे, जो अब अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस नेगी ने बताया कि टॉम ऑल्टर का मसूरी से गहरा लगाव था. उनका मसूरी के खिलाड़ियों को ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना था. जिसे लेकर वो विभिन्न प्रकार के क्रिकेट और मैराथन का आयोजन भी करते थे. उनका सपना 42 किलोमीटर मैराथन आयोजन का भी था. जिसे वो अपने अंतिम क्षणों में पूरा करने की सोच रहे थे, लेकिन 67 साल की उम्र में उनकी कैंसर से मौत हो गई.
पद्मश्री टॉम ऑल्टर की तस्वीर. ये भी पढ़ेंःकाश्तकारों की आय बढ़ाएगी कीवी, बागवानी को लेकर कवायद तेज
टॉम काभिलाडू स्टेडियम का सपना रहा अधूरा
मसूरी के भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर टॉम ऑल्टर ने लगातार लड़ाई लड़ते रहे और उन्होंने पूर्व बीसीसीआई के अध्यक्ष सुनील गावस्कर से मसूरी भिलाडू स्टेडियम क्षेत्र का भी निरीक्षण भी कराया था. जिसे लेकर सुनील गावस्कर ने ₹10 करोड़ देने की घोषणा भी की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश भिलाडू स्टेडियम का निर्माण राजनीति की भेंट चढ़ गया.
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे में एक्टिंग में जीता था गोल्ड मेडल
पद्मश्री से सम्मानित हो चुके टॉम ऑल्टर मशहूर टीवी शो 'जबान संभाल के' से काफी फेमस हुए थे. अमेरिकी मूल के भारतीय एक्टर टॉम ने साल 1976 में आई धर्मेंद्र स्टार फिल्म चरस में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. वो टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लेने वाले पहले व्यक्ति थे. टॉम ने 1974 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से एक्टिंग में ग्रेजुएशन के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया था. उन्होंने टीवी शोज के अलावा 300 के करीब फिल्मों में भी काम किया था.