काशीपुर में CM धामी ने किया मूर्ति का अनावरण मसूरी/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. काशीपुर में सीएम पुष्कर धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया. जबकि, मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिलक लाइब्रेरी के पास अटल जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया तो वहीं रुद्रप्रयाग में भी सुशासन दिवस के रूप में पूर्व पीएम वाजपेयी के जन्म दिवस को मनाया गया. इस दौरान सभी ने अटल जी के योगदान को याद किया.
सीएम धामी ने काशीपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रमिमा का किया अनावरणःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के रामपुरम में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि आज अटल जी की प्रतिमा का अनावरण काशीपुर में किया जा रहा है. कवि, वक्ता, प्रधानमंत्री एवं सरल व्यक्ति के रूप में अटल जी का संपूर्ण जीवन, राजनीतिक या सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
सीएम धामी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए संकल्प पथ पर चल कर ही हम अपने सपनों का भारत बना सकते हैं. भारत के आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी दूरगामी सोच वाली परियोजना, परमाणु परीक्षण जैसे साहसी कदम अटल जी के नेतृत्व में इस देश ने देखी. अटल जी ने ही देश के विकास के लिए अलग लकीर खींचने का काम किया. शिक्षा, संचार और सॉफ्टवेयर तकनीक के क्षेत्र में अटल जी ने भारत का लोहा विश्व में मनवाया. सुशासन, सामाजिक सशक्तिकरण अटल जी का जीवन दर्शन था.
मसूरी में भाजपाइयों ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया यादःमसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, मदन मोहन शर्मा और पृथ्वी शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत देश बनाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही समानता के साथ विकास के रास्ते पर देश को आगे बढ़ाया और विश्व में भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई. इसके अलावा उन्होंने अटल जी जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया.
मसूरी में भाजपाइयों ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
वहीं, मसूरी बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी के कंपनी गार्डन में अटल जी की आदमकद मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी गार्डन का नाम अटल गार्डन के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी अटल जी की आदम कद मूर्ति लगाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ेंःअटल बिहारी वाजपेयी को बहुत पसंद था लिट्टी-चोखा, बक्सर आने पर जरूर खाते थे पापड़ी और मिठाई
सतेराखाल और ऊखीमठ में कार्यक्रम का आयोजनःरुद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल और ऊखीमठ बीजेपी मंडल समेत कई मंडलों में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश उनियाल ने कहा कि भारतरत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं. उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान भी किया.
रुद्रप्रयाग में अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, बीजेपी मंडल ऊखीमठ में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी विशिष्ट कार्य किए हैं. इसलिए पूरे विश्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम विख्यात है.