उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि, 2002 में मसूरी आकाशवाणी केंद्र का किया था शुभारंभ - बीजेपी

मसूरी में पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई. अरुण जेटली कई बार मसूरी आए थे. साथ ही साल 2002 में मसूरी आकाशवाणी केंद्र का शुभारंभ भी किया था.

tribute arun jaitley

By

Published : Aug 26, 2019, 11:32 PM IST

मसूरीःपूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर मसूरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी सभागार में स्थानीय लोगों ने जेटली को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं, लोगों ने जेटली के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

पूर्व वित्त मंत्री जेटली को मसूरी में दी गई श्रद्धांजलि.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए डॉ. हरिमोहन गोयल ने कहा कि अरुण जेटली विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया था. साथ ही कहा कि उन्होंने राजनीतिक मूल्यों एवं सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर प्राप्त किया था.

ये भी पढ़ेंः'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क

वहीं, बीजेपी नेता कुशाल राणा ने कहा कि जेटली जी ने व्यक्तिगत, राजनीतिक सीमाओं और सभी विचारधाराओं के राजनीतिक दलों का आदर और सम्मान हासिल किया. साथ ही बताया कि अरुण जेटली कई बार मसूरी आए थे. जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ऊर्जा भरने का काम किया था. अरुण जेटली ने साल 2002 में मसूरी आकाशवाणी केंद्र का शुभारंभ भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details