ऋषिकेश:जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित गंगा आरती संपन्न हो जाने के चंद घंटे के अंदर ही त्रिवेणी घाट पर भीड़ उमड़ पड़ी. यहां सजावट के लिए लगाए गए गुलदस्ते और अन्य सामान लोग उठाकर ले गए. किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने त्रिवेणी घाट को खाली कराया. प्रशासन को रात में त्रिवेणी घाट को बंद कराना पड़ा.
ऋषिकेश में विदेशी मेहमानों के जाते ही सजावटी सामान समेटकर ले गए लोग, पुलिसकर्मियों ने त्रिवेणी घाट को कराया खाली - ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट
तीर्थनगरी में जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित गंगा आरती संपन्न होने के बाद लोगों ने जमकर सजावटी सामानों पर हाथ साफ किया. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने किसी तरह त्रिवेणी घाट को खाली कराकर बंद कर दिया. वहीं आयोजन से जुड़ी एजेंसी रात भर अपना सामान समेटती रही.
विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित गंगा आरती के दौरान त्रिवेणी घाट को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था. बुधवार रात्रि करीब 9:30 बजे सभी मेहमान यहां से वापस नरेंद्र नगर होटल लौट गए थे. त्रिवेणी घाट को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. सैकड़ों लोग की भीड़ त्रिवेणी घाट पहुंच गए. आरती पंडाल, भोजन पंडाल व आसपास क्षेत्र को रंग बिरंगी लाइट, गुलदस्तों और एलईडी दीपों से सजाया गया था. त्रिवेणी घाट को खोलने के पीछे प्रशासन की यह मंशा थी कि स्थानीय लोग इन यादगार क्षणों को देखेंगे और अपने अपने मोबाइल कैमरे में कैद करेंगे, लेकिन हुआ इसके उलट.
पढ़ें-ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल हुए सीएम धामी, जी 20 के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
कुछ ही देर के भीतर यहां सब कुछ बिखरा हुआ था. गुलदस्ते और फूलों की लड़ियां गायब हो चुकी थी. नीचे फर्श पर फूल और पत्तियां बिखरी हुई थी. शिकायत के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल को आवश्यक निर्देश दिए. उपजिलाधिकारी और त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार, कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला भी यहां पहुंचे. पुलिस की मदद से पूरे घाट को खाली कराया गया. आयोजन से जुड़ी एजेंसी का सारा सामान यहां बिखरा हुआ था, पूरी रात सामान समेटने में लगा. सुबह त्रिवेणी घाट को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.