मसूरी: देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति मसूरी ने प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए लोगों ने मसूरी से घंडियाल धार लोस्तु बडियारगढ़ के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की है.
मसूरी देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने कहा कि मसूरी में देवप्रयाग, कीर्तिनगर क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में रहते हैं. लेकिन यहां से कोई भी परिवहन निगम की बस मसूरी से टिहरी, श्रीनगर होते हुए घंडियालधार, लोस्तु बडियारगढ़ के लिए नहीं हैं. जिसके कारण यहां के निवासियों को गांव जाने के लिए देहरादून होते हुए जाना पड़ता है. ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में रहने वाले देवप्रयाग कीर्तिनगर के निवासियों की यह मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया.