उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी से घंडियालधार बसों के संचालन की मांग, सौंपा ज्ञापन - देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति मसूरी

देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति मसूरी ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन देते हुए मसूरी से घंडियालधार तक परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की है.

Memorandum to MLA
Memorandum to MLA

By

Published : Feb 11, 2021, 6:47 PM IST

मसूरी: देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति मसूरी ने प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए लोगों ने मसूरी से घंडियाल धार लोस्तु बडियारगढ़ के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की है.

मसूरी देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने कहा कि मसूरी में देवप्रयाग, कीर्तिनगर क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में रहते हैं. लेकिन यहां से कोई भी परिवहन निगम की बस मसूरी से टिहरी, श्रीनगर होते हुए घंडियालधार, लोस्तु बडियारगढ़ के लिए नहीं हैं. जिसके कारण यहां के निवासियों को गांव जाने के लिए देहरादून होते हुए जाना पड़ता है. ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में रहने वाले देवप्रयाग कीर्तिनगर के निवासियों की यह मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया.

सामाजिक कार्यकर्ता ने जानीं क्षेत्र की समस्याएं

वहीं, सामाजिक वर्कर और गूंज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ सोनिया आनंद ने मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया. गूंज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.

इस दौरान कैंची क्षेत्र के लोगों ने शौचालय की बड़ी समस्या बताई. जिस पर डॉ. सोनिया आनंद ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिया कि वे शीघ्र ही बारह कैंची रोड पर शौचालय का निर्माण करवाएंगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details