देहरादून:राजधानी देहरादून में ट्रैफिक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. बढ़ते ट्रैफिक ने न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, बल्कि कई जगहों पर तो रोज आम लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है. वहीं, देहरादून में स्मार्ट सिटी के कामों के चलते जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं. ऐसे में सड़कों पर जाम लग जाता है. अब पुलिस ने सभी लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय बनाकर स्मार्ट सिटी के एरिया वाइज होने वाले कामों के लिए समय सीमा निर्धारित करने के लिए कहा है.
जिसके चलते बीते दिन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सर्वे चौक से रोजगार दफ्तर तिराहा तक कुल 140 मीटर तक निर्माण कार्य 5 अक्टूबर तक पूरा करने की बात कही है. जिसके मद्देनजर सर्वे चौक से रोजगार तिराहा आना-जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन यह रूट प्लान करने के बाद आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले वाहन क्रॉस रोड-बुद्धा चौक होते हुए अपने गन्तव्य स्थानों की ओर जाएंगे. जबकि कनक चौक से रोजगार तिराहे होते हुए सर्वे चौक की ओर जाने वाले वाहन कनक चौक से बेनी बाजार होते हुए सर्वे चौक की ओर जाएंगे. लेकिन रूट प्लान करने के बावजूद भी लोगों को राहत नहीं मिली है. आम जनता जाम में फंस रही है.