उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीनी गोदाम रोड निर्माण में भारी अनियमितताएं, गुणवत्ता देख भड़के ग्रामीण - ऋषिकेश पीडब्ल्यूडी

गुमानीवाला में बन रही सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया है. उनका कहना है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं कर रहा है. सड़क में गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही है.

Irregularities in road construction in Rishikesh
गुमानीवाला में बन रही सड़क में गुणवत्ता की कमी

By

Published : Feb 3, 2021, 5:27 PM IST

ऋषिकेश:ग्राम पंचायत गुमानीवाला के ग्रामीण सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी देख भड़क गए. ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया. मौके पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच बहस भी हुई. ठेकेदार जहां अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है, वहीं ग्रामीण अब गुणवत्ता की जांच के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.

गुमानीवाला में बन रही सड़क में गुणवत्ता की कमी

बता दें, ग्राम पंचायत गुमानीवाला के चीनी गोदाम रोड की खराब हालत को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण शुरू किया है. लेकिन निर्माण शुरू होते ही विवाद भी हो गया है. ग्रामीणों का दावा है कि 10 साल पहले बनी सड़क आज तक जस के तस है. जबकि वर्तमान समय में बनाई जा रही सड़कें एक बरसात भी झेलने लायक नहीं हैं. ऐसे में गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने गुणवत्ता में सुधार नहीं करने पर जल्दी ही पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें- दुर्मी ताल को सीएम त्रिवेंद्र की सौगात, एक दर्जन विकास योजनाओं की घोषणा

वहीं, इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल कुमार सैनी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. इसको लेकर कर्मचारियों को मौके पर भेज कर दिखवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details