ऋषिकेश:ग्राम पंचायत गुमानीवाला के ग्रामीण सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी देख भड़क गए. ग्रामीणों ने एतराज जताते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया. मौके पर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच बहस भी हुई. ठेकेदार जहां अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है, वहीं ग्रामीण अब गुणवत्ता की जांच के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें, ग्राम पंचायत गुमानीवाला के चीनी गोदाम रोड की खराब हालत को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण शुरू किया है. लेकिन निर्माण शुरू होते ही विवाद भी हो गया है. ग्रामीणों का दावा है कि 10 साल पहले बनी सड़क आज तक जस के तस है. जबकि वर्तमान समय में बनाई जा रही सड़कें एक बरसात भी झेलने लायक नहीं हैं. ऐसे में गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने गुणवत्ता में सुधार नहीं करने पर जल्दी ही पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.