उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने आशियाने बचाने सड़क पर उतरे शिवाजी नगर के लोग, वन विभाग का किया विरोध

शिवाजी नगर में अपने घरों को बचाने के लिये लोगों ने वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. शिवाजी नगर से गुजरने वाली रंभा नदी के किनारे बने मकानों को वन विभाग ने अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की चेतावनी दी है.

rishikesh
घर बचाने सड़क पर उतरे लोग

By

Published : Aug 23, 2020, 6:30 PM IST

ऋषिकेश: शिवाजी नगर में लोगों ने वन विभाग के खिलाफ धरना शुरू किया है. शिवाजी नगर से गुजरने वाली रंभा नदी के किनारे बने मकानों को वन विभाग ने अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की चेतावनी दी है. जिसके बाद शिवाजी नगर के निवासी अपने घरों को टूटने से बचाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.

स्थानीय निवासियों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकाल धरना पर बैठ गए हैं. लोगों ने जबरदस्ती घरों पर जेसीबी चलाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और जाट महासभा के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने धरने को अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढ़े:पिथौरागढ़: फैसिलेटर को धमकी से भड़की आशा वर्कर, डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन

स्थानीय निवासियों ने बताया कि वन विभाग ने किसी भी प्रकार के अतिक्रमण का कोई नोटिस तक लोगों को देना उचित नहीं समझा है. जबकि लोग पिछले 20 सालों से जमीन खरीदने के बाद मकान बनाकर रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details