ऋषिकेश: पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर ऋषिकेश से गंगासागर तक गए ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरुदेव कुकरेती और केदार-गंगोत्री की यात्रा पर गए कुलदीप असवाल और जन्मेजय तोमर अपनी यात्रा पूरी करके वापस लौट आए हैं. इसी बीच क्लब के सदस्यों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया.
युवा साइकिल अपनाएं और नशे से रहें दूर:गंगासागर की यात्रा कर वापस लौटे ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरुदेव कुकरेती ने बताया कि उन्होंने 1850 किलोमीटर से अधिक की साइकिल यात्रा बहुत ही सुगम तरीके से की है. जिस-जिस क्षेत्र से वह गुजरे हैं, वहां पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि गंगा सागर यात्रा में 205–कोबरा बटालियन सीआरपीएफ सीओ कैलाश व सीआरपीएफ कमांडो नितिन द्वारा जगह-जगह पर उनके रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए वह पूरे बटालियन का आभार व्यक्त करते हैं. वहीं, कुलदीप असवाल ने कहा कि युवा साइकिल अपनाएं और नशे से दूर रहे, तभी हमारा समाज स्वस्थ रहेगा.