उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः लॉकडाउन में छूट को लेकर किसी ने जताया विरोध तो कई लोगों ने दिया समर्थन - lockdown exemption at mussoorie

मसूरी में लॉकडाउन में छूट पर कई लोगों ने अपना समर्थन दिया है तो कई लोगों ने विरोध जताया है. जबकि, कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर भीड़ करने पर वालों के खिलाफ सख्ती दिखाने की बात कर रहे हैं.

mussoorie news
मसूरी लॉकडाउन

By

Published : Mar 27, 2020, 6:56 PM IST

मसूरीःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. राज्य सरकार ने आज आवश्य सामानों की खरीददारी में 6 घंटे की छूट दी है. इसके बावजूद बारिश के चलते कम ही लोग बाजार में नजर आए. वहीं, लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट पर आमजन ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इसका विरोध जताया है तो किसी ने समर्थन भी किया है. उधर, पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानों के बाहर मुस्तैद नजर आई.

लॉकडाउन में छूट पर प्रतिक्रिया पर लोगों की प्रतिक्रिया.

लॉकडाउन के दौरान मसूरी में दूध, सब्जी और राशन की दुकानों को पूरे दिन खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिसका मसूरी के कई लोगों ने विरोध जताया है. वहीं, कई लोगों ने इस कदम को सराहनीय भी बताया. कुछ लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के समय खरीदारी का समय बढ़ाए जाने से लोग आराम से बाहर निकलेंगे. जिससे भीड़ कम होगी.

ये भी पढ़ेंःदून के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, चौराहों पर दिख रही भीड़

वहीं, दूसरी ओर कई लोगों ने कहा कि जब सरकार द्वारा 6 घंटे का समय लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए दिए गए हैं तो पूरे दिन दुकानों को खुलवाया जाना गलत है. ऐसे में लॉकडाउन करने का कोई फायदा नहीं मिलेगा. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति दुकानों को सुबह 7 से 10 बजे तक खोला जाए.

राशन विक्रेता मनीष कुशाल ने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 6 घंटे तक सामान खरीदने और बेचने की अनुमति दी है. जिससे लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं, जो गलत है. ऐसे में सरकार को लोगों पर सख्ती करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details