ऋषिकेशः रायवाला में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए बीते कई सालों पहले ध्वस्तीकरण किया गया था, लेकिन इस कार्रवाई के बाद कई लोगों ने राजमार्ग के किनारे पर फिर से अतिक्रमण किया और कब्जा जमाकर बैठ गए. लंबे अरसे बाद जब एनएचएआई को अतिक्रमण हटाने की याद आई तो सिर्फ चंद लोगों पर कार्रवाई कर विभागीय टीम चलती बनी. जबकि, कई अतिक्रमणकारियों को छोड़ दिया गया.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी गुरुवार को प्रशासन और पुलिस बल के साथ रायवाला बाजार में हाईवे के किनारे पर किए कब्जों को हटाने के लिए पहुंचे. इस दौरान जेसीबी की मदद से कई स्थायी और अस्थायी (टीनेशड आदि) अतिक्रमण को हटाया गया, लेकिन कुछ कब्जेदारों को प्राधिकरण की टीम ने एक इंच भी नहीं हटाया, जिसपर अधिकारियों को काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी. अधूरी कार्रवाई कर अधिकारी चलते बने तो कार्यशैली पर भी लोगों ने जमकर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ेंःसवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा
कार्रवाई का विरोध भी हुआ, मगर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसी की एक नहीं चली. अतिक्रमण पर जेसीबी चलते वक्त बाजार में लोगों की काफी भीड़ भी नजर आई. इस बाबत प्राधिकरण के अधिकारियों से कई दफा संपर्क किया गया, लेकिन परियोजना निदेशक से लेकर कार्रवाई में शामिल अधिकारियों को फोन करने के बावजूद कॉल उठाने की जहमत नहीं कर पाए.