उत्तराखंड

uttarakhand

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या से दून में उबाल, आरोपी का फूंका पुतला

अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची के साथ बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है. देहरादून में भी ढाई साल की बच्ची के साथ हुई घिनौनी घटना को लेकर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड रक्षा अभियान के कई कार्यकर्ता लैंसडाउन चौक पर एकत्रित हुए. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

By

Published : Jun 8, 2019, 7:41 PM IST

Published : Jun 8, 2019, 7:41 PM IST

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या को लेकर दून में फूटा गुस्सा

देहरादूनःयूपी के अलीगढ़ स्थित टप्पल में ढाई साल की बच्ची के साथ हुए बर्बरता को लेकर लोगों में भारी रोष है. इसी क्रम में राजधानी दून में उत्तराखंड रक्षा अभियान के कार्यकर्ताओं ने आरोपी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या को लेकर दून में लोगों का फूटा गुस्सा.


अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची के साथ बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है. देहरादून में भी ढाई साल की बच्ची के साथ हुई घिनौनी घटना को लेकर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड रक्षा अभियान के कई कार्यकर्ता लैंसडाउन चौक पर एकत्रित हुए. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंःजीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में डेढ़ हफ्ते से पुलिस तैनात, 28 मई को चले थे लात-घूसे


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम के साथ बर्बरता की गई है. जो काफी शर्मनाक और निंदनीय है. ऐसे दरिंदों को किसी भी कीमत में नहीं बक्शा जाना चाहिए. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details