उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों ने जोगीवाला में लगाया जाम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - आरोपी की गिरफ्तार को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों ने चेतावनी दी है कि पुलिस ने यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो वो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

People protested
जोगीवाला में जाम

By

Published : Nov 17, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:54 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोगीवाला में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया है. लेकिन वे जाम खोलने के तैयार नहीं थे. उनकी मांग थी कि उस अज्ञात कार सवार को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, जिसने दो दिन पहले एक युवक को टक्कर मारकर घायल किया था.

पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लेंगे. इसके बाद लोग शांत हुए. तब जाकर उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म किया और हाईवे को खोल दिया. बता दें कि दो दिन पहले जोगीवाला में कार सवार एक व्यक्ति ने एक युवक को टक्कर मार दी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पढ़ें-महिला ने ननद पर लगाया नाबालिग बच्चे को नशे का लती बनाने का आरोप

घायल युवक को स्थानीय लोगों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लोगों का कहना है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कार और उसके चालक का पता नहीं लगा पाई है. इसीलिए उन्होंने मंगलवार को हाईवे पर जाम लगाकर आरोपी को पकड़ने की मांग की थी.

थाना रायपुर प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया. जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. पुलिस ने कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं, पुलिस ने देर शाम हरिद्वार रोड जोगीवाला में आप पार्टी और स्थानीय लोगों द्वारा जाम लगाये जाने पर आप पार्टी के भूपेंद्र फरासी सहित कई लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details