मसूरी: नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली सड़कों का हाल बदहाल है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर लोगों में नगर पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. मसूरी झड़ीपानी कोलूखेत मार्ग की हालत भी बद से बदतर हो गई है. सड़क पर गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क, इसका अनुमान लगाया जाना मुश्किल है. सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने मसूरी झड़ीपानी कोलूखेत मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क पर क्षेत्र की जनता के साथ पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की.
प्रदीप भंडारी ने कहा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पूर्व में झड़ीपानी का सभासद के तौर पर प्रतिनिधित्व करते थे. इस क्षेत्र में उनका आवास भी है. आज पालिकाध्यक्ष बनने के बावजूद भी क्षेत्र का हाल बेहाल है. पिछले 4 सालों से मसूरी झड़ीपानी कोलूखेत सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. जिसके कारण रोज इस सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.