मसूरी:टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत कैंपटी में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कैंपटी विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की. उन्होंने बिजली के बिल भी जमा नहीं किए.
बता दें कि पिछले एक साल से कैंपटी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त न करने पर लोगों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. कैंपटी में ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण आए दिन विद्युत तारें जल जाती हैं. जिसके कारण लोगों को विद्युत परेशानी से जूझना पड़ता है. विद्युत विभाग की सही व्यवस्था न होने पर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है. जिसको लेकर लोगों ने कैंपटी विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की. साथ ही बिजली के बिल भी जमा नहीं किए. उन्होंने कहा कि जब तक कैंट क्षेत्र की बिजली की समस्या को हल नहीं किया जाता तब तक वो बिल जमा नहीं करेंगे.