डोइवालाःबड़ोवाला क्षेत्र के ग्रामीण बीते पांच सालों से पंचायत भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी जनता की समस्याओं की सुध नहीं ले रहे हैं. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर कई बार तहसील मुख्यालय का चक्कर काट चुके हैं. इसी क्रम में मांगों पर कार्रवाई ना होने पर सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने की भी मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर गांव की समस्याओं पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.
बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंची बड़ोवाला की ग्राम प्रधान कुसुम मनवाल ने बताया कि उनके गांव में पंचायत भवन नहीं है. पंचायत भवन ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम सभा में पंचायत भवन के लिए कई बीघा जमीन भी खाली पड़ी हुई है. जिस पर भू-माफिया कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो कई बार पंचायत भवन की भूमि के चयन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को बुला चुके हैं, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल गांव नहीं आ रहे हैं.