उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: हाथरस केस को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन - हाथरस गैंगरेप घटना

देश में लगातार महिलाओं के साथ दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. देहरादून में युवा कांग्रेस ने हाथरस मामले को लेकर सीएम योगी का पुतला फूंका. वहीं, हरिद्वार में दलित समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर आक्रोश जताया.

dehradun news
प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 7:49 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/रामनगरः उत्तर प्रदेश के हाथरस समेत अन्य जगहों की घटना को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में विभिन्न पार्टियों, संगठनों और छात्रों ने रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही मामले की निष्पक्षता के साथ जांचकर पीड़िता को न्याय देने की मांग की.

यूथ कांग्रेस ने योगी सरकार का पुतला दहन कर जमकर किया प्रदर्शन
देहरादून में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में बीते रोज छह वर्षीय बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई मौत से नाराज होकर एश्ले हॉल चौक पर योगी सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

हाथरस समेत अन्य स्थानों पर हो रहे घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन.

बीजेपी का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र एक नारा बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसका परिणाम यह है कि यूपी के अंदर लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.

देहरादून में यूथ कांग्रेस ने सीएम योगी का फूंका पूतला.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड को जल्द मिलेगा अपना पहला ई-वेस्ट स्टूडियो, ये होगी खासियत

हरिद्वार में दलित समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर जताया आक्रोश
यूपी के हाथरस में एक और बेटी की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में उबाल है. हर कोई बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है. यूपी सरकार मामले में एसआईटी की ओर से जांच कराई जा रही है. साथ ही सीबीआई जांच और नार्को टेस्ट कराने की मांग भी उठ रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार में हजारों की संख्या में दलित समुदाय के लोगों ने पैदल मार्च निकालकर आक्रोश जताया. इस दौरान उन्हों ने योगी सरकार को जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

हरिद्वार में दलित समाज के लोगों ने निकाला पैदल मार्च.

महिला एकता मंच की महिलाओं ने जुलूस निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन
यूपी के हाथरस और बलरामपुर गैंगरेप समेत देश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को लेकर महिला सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत महिला एकता मंच से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने सुंदरखाल के प्राइमरी स्कूल से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. मंच की संयोजिका ललिता रावत ने कहा कि आज देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है, सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. जिससे अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को कड़े कानून बनाने होंगे.

रामनगर में महिला एकता मंच ने निकाली रैली.
Last Updated : Oct 7, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details