ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे पैचिंग कार्य की खराब गुणवत्ता के विरोध में स्थानीय लोगों ने हल्ला बोला है. इसी बीच कांग्रेस के नेताओं ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया और पैचिंग कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं, श्यामपुर के ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूड़ी ने संबंधित अधिकारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार एक तरफ डबल इंजन की सरकार के नाम पर विकास का ढिंढोरा पीट रही है, तो दूसरी ओर बरसात से पहले बना हाइवे पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है. बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हुए हाईवे को पैचिंग के माध्यम से गड्ढे भरने का काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दो दिन पहले करवाया गया था, जोकि गुणवत्ता की कमी के कारण हाथ से ही उखड़ रहा है.