उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वैलर्स गोली कांडः जनप्रतिनिधियों में रोष, बोले- सत्यापन के नाम पर पुलिस कर रही खानापूर्ति - uttarakhand news

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से तीर्थ नगरी में इस तरह की वारदात हुई है. शहर में लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस लापरवाह रवैया अपना रही है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.

ज्वैलर्स गोली कांड

By

Published : May 20, 2019, 8:28 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की घटना के बाद लोगों में दशहत का माहौल है. साथ ही घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश भी है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस लापरवाह रवैया अपना रही है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

ज्वैलर्स गोली कांड के बाद जनप्रतिनिधियों में खासा रोष है.

बता दें कि बीती देर रात पशुलोक कॉलोनी के पास दुकान बंद कर घर लौट रहे एक सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी थी. घटना को अंजाम दे बदमाश मौके से फरार हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ज्वैलर्स को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ेंःपांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग

सोमवार को मेयर अनीता ममगाई ने अस्पताल पहुंचकर घायल सर्राफा व्यापारी का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से तीर्थ नगरी में इस तरह की वारदात हुई है. शहर में लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस लापरवाह रवैया अपना रही है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.


वहीं, क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस सत्यापन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. पुलिस ने जल्द से जल्द सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूटपाट का खुलासा नहीं किया तो वो पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. उधर, लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details