मसूरी:लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर शामभारी बर्फबारी के बीच लोगों ने पिक्चर पैलेस चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुरादार्बाद के नारे लगाए. लोगों ने सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायु सेना के पायलट को जल्द छुड़ाया जाए और पाकिस्तान को एक बार फिर मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
पाकिस्तान के खिलाफ मसूरी में लगे नारे लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पूरा देश पायलट के साथ है. लोगों ने पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और जेनेवा कनवेंशन का उल्लंघन है. सरकार जल्द पायलट को भारत लाने की कार्रवाई करे.
इस दौरान लोगों ने कहा कि आज आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है. ऐसे में पाकिस्तान को ऐसे में पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है. युवाओं का कहना है कि अगर देश की आन बान शान के लिए उनको भी अपनी जान की आहुति देनी पड़ी तो वह हस्ते हुए अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर देंगे.
गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश की. जिसका भारतीय वायुसेना ने माकूल जवाब दिया. लेकिन भारत की ओर से इस जवाबी कार्रवाई में वायुसेना का एक विमान ध्वस्त हो गया जबकि वायुसेना के एक अधिकारी को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया. पाकिस्तान की तरफ से पहले दो फाइटर पायलट के कब्जे में होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन बाद में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता की ओर से स्पष्टीकरण में कहा गया कि उसके कब्जे में केवल एक ही पायलट है.