ऋषिकेशःपशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अवैध रूप से एक बिल्डर की ओर से सड़क कटिंग कर निजी फ्लैट के लिए सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने सीवर लाइन बिछाने का कार्य को नियम विरुद्ध बताते हुए रुकवा दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर भी नियम विरुद्ध एनओसी जारी करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के शिव चौक के पास एक बिल्डर ने लोक निर्माण विभाग की सड़क खोद डाली. यहां बिल्डर निजी रूप से फ्लैट के लिए सीवर लाइन बिछाने जा रहा है. जिसका स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया और काम को रुकवा दिया. लोगों की मांग पर मौके पर सीवर कार्य करवा रहे सुपरवाइजर ने लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी की गई एक एनओसी पत्र भी दिखाया.
सुपरवाइजर ने बताया कि अनुज कुमार के नाम से एनओसी ली गई है. जिसमें सीवर लाइन बिछाने को लेकर सड़क कटिंग की अनुमति दी गई है. जिसके बाद लोगों का लोक निर्माण विभाग के खिलाफ गुस्सा फूट गया. लोगों ने लोक निर्माण विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया.
ये भी पढ़ेंः6 महीने भी नहीं टिक पाई रेलवे द्वारा बनाई गई सड़क, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप