पुलिस के साथ लोगों की नोकझोंक मसूरीः माल रोड के दोनों बैरियरों में वाहनों का शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है. जिसका लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. मंगलवार को एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत किया.
एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी के निर्देशों के बाद मंगलवार से मसूरी माल रोड के दोनों बैरियर को सभी प्रकार से वाहनों के लिए शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए थे. जिससे एकाएक दोनों बैरियरों पर वहनों की लंबी कतार लग गई. वहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस मौके पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी एसडीएम मसूरी के निर्देशों का जमकर विरोध किया. पर्यटकों ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना सोचे समझे नियम बनाए जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि समय-समय पर मसूरी में हो रही दिक्कतों को लेकर मसूरी में पर्यटक परेशान हो रहे हैं. मसूरी का पर्यटन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःमसूरी माल रोड पर ट्रैफिक कम करने की कवायद, SDM ने बनाई योजना, पुलिस को दिए निर्देश
आप नेता प्रकाश राणा और पूर्व सभासद दर्शन रावत ने कहा कि नगर पालिका की बायलॉज के अनुसार माल रोड के बैरियर दिसंबर से लेकर फरवरी तक पूर्ण रूप से खुले रहते हैं. क्योंकि इन दोनों माल रोड पर लोगों की आवाजाही ना के बराबर होती है. ऐसे में एसडीएम मसूरी द्वारा तुगलगी फरमान जारी करते हुए माल रोड के दोनों बैरियरों पर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है, जो गलत है.
विरोध कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर एसडीएम द्वारा अपने निर्णय को वापस नहीं लिया जाता तो एसडीएम मसूरी के खिलाफ दोनों बैरियरों पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और एसडीएम मसूरी की होगी.