ऋषिकेशः पूरे देश में वैदिक संवत्सर का आगाज हो गया है. इसी के तहत वैदिक ब्राह्मण महासभा ने त्रिवेणी घाट पर गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की. इस महासभा में 251 दीप जलाकर पूरे विश्व की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया गया.
शनिवार से हिंदू नव वर्ष के साथ चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो चुकी है. इसी को लेकर पूरे देश में वैदिक ब्राह्मण महासभा ने वैदिक नव संवत के मौके पर मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए दीपदान किया. इस दौरान वैदिक ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने बताया कि आज से नव वर्ष का आगाज हो गया है. इसलिए वो पूरे विश्व की मंगल कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां विदेशों में भारतीय संस्कृति को अपनाया जा रहा हैं, वहीं भारत में लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं.