डोइवालाःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वाहनों की आड़ी-तिरछी पार्किंग यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. यहां वाहन चालक अपनी गाड़ियों को एयरपोर्ट की पार्किंग में पार्क करने की बजाय सड़कों के किनारे खड़ी कर रहे हैं. जिससे आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है. साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक की मानें तो वाहन चालक मात्र ₹20 बचाने के लिए सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी कर रहे हैं.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन यहां सड़कों के किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग यात्रियों को परेशानी में डाल रही है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम का कहना है कि कुछ वाहन स्वामी अपने ₹20 बचाने के चक्कर में गाड़ियों को सड़क के किनारे कहीं भी खड़ी कर देते हैं. जिससे यात्रियों को जाम की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है.