उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जॉलीग्रांट एयरपोर्टः बेतरतीब पार्किंग बनी मुसीबत, ₹20 बचाने के चक्कर में लग रहा जाम - jam at grant airport

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन यहां सड़कों के किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग यात्रियों को परेशानी में डाल रही है.

देहरादून एयरपोर्ट
jollygrant airport

By

Published : Jan 10, 2020, 1:11 PM IST

डोइवालाःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वाहनों की आड़ी-तिरछी पार्किंग यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. यहां वाहन चालक अपनी गाड़ियों को एयरपोर्ट की पार्किंग में पार्क करने की बजाय सड़कों के किनारे खड़ी कर रहे हैं. जिससे आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है. साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक की मानें तो वाहन चालक मात्र ₹20 बचाने के लिए सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी कर रहे हैं.

गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग से हो रही परेशानी.

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन यहां सड़कों के किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग यात्रियों को परेशानी में डाल रही है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम का कहना है कि कुछ वाहन स्वामी अपने ₹20 बचाने के चक्कर में गाड़ियों को सड़क के किनारे कहीं भी खड़ी कर देते हैं. जिससे यात्रियों को जाम की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए कैसा रहा साल 2019, जानिए एक नजर में

वहीं, उन्होंने वाहन चालक और स्वामियों से एयरपोर्ट में स्थित पार्किंग में अपनी गाड़ी को खड़ी करने की अपील की है. साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन का सहयोग करने को कहा है. निदेशक गौतम ने कहा कि निर्धारित पार्किंग में ही अपनी गाड़ियों को पार्क करें. जिससे किसी को जाम और अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़े. एयरपोर्ट पर वीआईपी और वीवीआईपी का आवागमन रहता है. ऐसे में काफी दिक्कतें होती है और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details