डोइवालाः लच्छीवाला के दुधली क्षेत्र में बीते एक महीने से गुलदार का आतंक बना हुआ है. रिहायशी इलाके में गुलदार के घुसने से ग्रामीण खौफजदा हैं. इससे पहले गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला भी बना चुका है. वहीं, वन विभाग की टीम ने पेड़ों पर लगाए कैमरे के जरिए गुलदार की लोकेशन ट्रेस कर ली है. साथ ही उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.
बता दें कि डोइवाला के लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत दुधली क्षेत्र में बीते एक महीने से गुलदार गांव में घुसकर घर में बंधे कुत्तों और मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है. गुलदार के घरों में घुसकर कुत्ते ले जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.
ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने हरकत में आकर पेड़ों पर कैमरे लगा दिए हैं. जिससे गुलदार के आने की जगह ट्रेस किया जा सके. हालांकि, एक कैमरे में गुलदार के आने की तस्वीर कैद हुई है. जिसके आधार पर टीम ने पिंजरा लगा दिया है.