देहरादून:लोगों के विरोध के बावजूद वन निगम के 20 साल पुराने भण्डारीबाग लक्कड़ मंडी को देहरादून के चंद्रबनी में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है. स्थानीय पार्षद महिपाल धीमान ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक और वन मंत्री के शिफ्ट ने करने के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई गई है. निगम के एमडी द्वारा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए वन डिपो को शिफ्ट किया गया है.
गौर हो कि देहरादून शहर में भंडारी बाग लक्कड़ मंडी का अपना एक पुराना इतिहास रहा है. राज्य गठन से देहरादून के भंडारीबाग में 20 साल से वन निगम की लक्कड़ मंडी डिपो रहा है. जहां व्यापारियों को अन्य जगह की तुलना में सस्ते दामों में लकड़ी मिलती है. साथ ही पूरी लक्कड़ मंडी में वन निगम की आरा मशीन भी लगी हुई है, जिसमें लकड़ियों को चीरा जाता है. जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलती थी. लेकिन अचानक वन निगम की 20 साल पुराने भण्डारीबाग लक्कड़ मंडी को देहरादून के चंद्रबनी में शिफ्ट कर दिया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.