मसूरी:नगर पालिका और पुलिस द्वारा एमडीडीए के माध्यम से मसूरी की गलियों में बैरियर लगाए जा रहे हैं. जिसका स्थानीय लोग शुरू से जमकर विरोध (Barrier protest in the streets of Mussoorie) करते आ रहे हैं. मंगलवार को भी स्थानीय लोगों ने बैरियर लगाए जाने का विरोध (resistance to barrier) किया और पालिका व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी. वहीं, मसूरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक को 24 घंटे के अंदर गलियों से बैरियर हटाने के निर्देश दिए हैं.
लोगों का कहना है कि पालिका और पुलिस स्थानीय लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. पालिका और पुलिस मिलकर गलियों में बैरियर लगा रही है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार विरोध होने के बाद भी पालिका और पुलिस अपनी हठधर्मिता का परिचय देकर गलियों में बैरियर लगा रहे हैं.