उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDS बिपिन रावत के निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर, श्रद्धांजलियों का तांता

बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बाद से देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. प्रदेश भर में CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है.

CDS General Bipin Rawat
CDS General Bipin Rawat

By

Published : Dec 9, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:26 PM IST

देहरादून:तमिलनाडु में कुन्नूर (Coonoor) के पास बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बाद से देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पौड़ी, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रुद्रपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है.

पौड़ी:जिले में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बाद यहां गमगीन माहौल है. यहां शहर के संपूर्ण बाजार को आज बंद रखा गया है. जबकि पूर्व सैनिकों ने भी जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास विभाग में शोक सभा रखकर सीडीएस बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत का पहाड़ प्रेम उनके यहां पहुंचने पर हमेशा झलकता रहा है और उनका सौम्य व्यवहार पहाड़वासियों को हमेशा देखने को मिलता रहा है.

CDS बिपिन रावत के निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर

अल्मोड़ा:सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा है. वहीं, अल्मोड़ा में बीजेपी ने शोक सभा का आयोजन किया. नगर के गांधी पार्क में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शोक भी व्यक्त किया गया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि यह देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति हुई है. सीडीएस बिपिन रावत हमारे देश की शान थे. उन्होंने अपनी रणनीति की बदौलत दुश्मन देशों को सबक सिखाया था, उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता है.

पढ़ें:उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ी थी CDS बिपिन रावत की जड़ें, थाती-माटी से था खास लगाव

हल्द्वानी:सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के निधन के बाद हल्द्वानी शहर में शोक की लहर दौर पड़ी है. हल्द्वानी में आज पूर्व सैनिकों ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमने देश के एक सच्चे वीर सपूत को खो दिया है और इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती.

रुद्रपुर:हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत के निधन से उत्तराखंडवासी शोक में हैं. आज रुद्रपुर में व्यापार मंडल द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने सीडीएस जनरल रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अचानक चले जाने से देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी क्षति हुई है. वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे. आज वह हम सब को छोड़ कर चले गए हैं लेकिन उत्तराखंड के युवाओं के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे.

मसूरी:शहीद स्थल झूला घर पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये.

पढ़ें:विधानसभा का शीतकालीन सत्र: CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वारःदेश की तीनों सेनाओं के प्रमुख CDS जनरल बिपिन सिंह रावत को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी गंगा घाटों पर दिवंगत बिपिन सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी गई. प्रेमनगर घाट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और गोविंदघाट पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग समेत तमाम लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर मां गंगा से उनकी आत्मा के शांति की कामना की.

काशीपुरःभारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद देशभर में शोक सभाओं का क्रम जारी है. देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी विभिन्न स्थानों में शोक सभा आयोजित की जा रही है. काशीपुर में भी शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ेंःम्यांमार में जब कर्नल कोठियाल हुए थे किडनैप, 'देवदूत' बनकर आये थे CDS बिपिन रावत

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आप नेता दीपक बाली समेत पार्टी के स्थानीय पदधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने CDS बिपिन रावत के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

रुद्रप्रयाग:CDS जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर भाजपा जिला संगठन ने शोक व्यक्त किया. जिले के प्रत्येक मंडलों में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने अहम योगदान दिया है.

पढ़ेंःअधूरे रह गए CDS बिपिन रावत के ये सपने, रिटायरमेंट के बाद था ये प्लान

ऋषिकेश:उत्तराखंड में बन रहे सैन्य धाम को CDS जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाए, इसकी अपील उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने सरकार से की है. ऋषिकेश में उत्तराखंड के गौरव, तीनों सेना के अध्यक्ष बिपिन रावत को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान 'जब तक सूरज चांद रहेगा बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा' और भारत माता के जयकारे लगाये गए. लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उन्हें, उनकी पत्नी सहित इस दुर्घटना में शहीद हुए सेना के सभी जवानों को अपने चरणों में स्थान दें.

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details