उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न ही ग्रामसभा और न ही नगर निगम में शामिल है ये क्षेत्र, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग

नगर पालिका या नगर निगम में शामिल नहीं होने के चलते आईडीपीएल क्षेत्र के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गए हैं. जिसके चलते मंगलवार को लोगों ने तहसील दिवस के मौके पर प्रदर्शन किया.

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते आईडीपीएल कॉलोनी के निवासी.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:32 PM IST

ऋषिकेश:नगर में 3000 की आबादी वाली आईडीपीएल कॉलोनी क्षेत्र को प्रशासन ने न ही ग्राम सभा में और न ही नगर निगम में जगह दी है. जिसके चलते यहां के लोगों को साफ-सफाई और सड़क संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर आईडीपीएल क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

बता दें कि आईडीपीएल के रिहायशी क्षेत्रों के निवासी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में अपने मत का प्रयोग करते हैं, लेकिन अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर पालिका या नगर निगम या फिर ग्राम पंचायत चुनाव में वह मतदान नहीं कर पाते हैं. जिसके चलते कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. वहीं रिहायशी कॉलोनी के भीतर सड़कें टूटी हैं. साथ ही क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गए आईडीपीएल कॉलोनी के निवासी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम या नगर पंचायत में यह क्षेत्र शामिल न होने के चलते उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है. साथ ही सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.

ये भी पढ़े:भगतदा को हरदा ने महामहिम बनने पर इस तरह दी बधाई, बताया- उत्तराखंड का खिचड़ी बाबा

वहीं उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि आईडीपीएल में रहने वाले लोगों के द्वारा क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने के लिए ज्ञापन प्राप्त हुआ है. आगे की कार्रवाई के लिए यह ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details