ऋषिकेश:नगर में 3000 की आबादी वाली आईडीपीएल कॉलोनी क्षेत्र को प्रशासन ने न ही ग्राम सभा में और न ही नगर निगम में जगह दी है. जिसके चलते यहां के लोगों को साफ-सफाई और सड़क संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर आईडीपीएल क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि आईडीपीएल के रिहायशी क्षेत्रों के निवासी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में अपने मत का प्रयोग करते हैं, लेकिन अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर पालिका या नगर निगम या फिर ग्राम पंचायत चुनाव में वह मतदान नहीं कर पाते हैं. जिसके चलते कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. वहीं रिहायशी कॉलोनी के भीतर सड़कें टूटी हैं. साथ ही क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.