ऋषिकेश: गोविंद नगर में बनाए गए डंपिंग यार्ड को लेकर स्थानीय लोगों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. मंगलवार को आंदोलनकारियों ने उग्र रुख अपनाते हुए निगम के कर्मचारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने से मना कर दिया. जिसके बाद निगम कर्मियों को मजबूरन कूड़े से भरी गाड़ियों को निगम के बाहर खड़ा करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, गोविंद नगर के आसपास के लोग ट्रेंचिंग ग्राउंड के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, तभी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने जा रही नगर पालिका की गाड़ियों को गुस्साए लोगों ने रोक दिया. इस दौरान निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद देर शाम तक लोगों ने निगम के खिलाफ मोर्चा खोले रखा. मजबूरन निगमकर्मियों को कूड़े से भरी गाड़ियों को निगम के बाहर खड़ा करना पड़ा.