मसूरी:नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण मसूरी के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मसूरी के सभी नागरिकों का टीकाकरण नहीं हो जाता वह टीका नहीं लगाएंगे.
मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी में 18 प्लस का एक ही टीकाकरण केंद्र एमपीजी कॉलेज में बनाया गया है. लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण इसका समुचित लाभ यहां के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि मसूरी के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इसके लिए वह प्रशासन के अधिकारियों व जिलाधिकारी से मांग करेंगे कि 18 प्लस टीकाकरण में मसूरी वालों को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही यह भी मांग की जाएगी कि आधार कार्ड, पिनकोड या राशन कार्ड के आधार पर टीकाकरण होना चाहिए. सभी वार्डों में टीकाकरण केंद्र खोले जाएं.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुक कराने में मसूरी के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके बाहर के लोगों को ही लाभ मिल रहा है. इसलिए मसूरी के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनसे कोरोना फैलने का खतरा भी है.