उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के लोग परेशान, कोरोना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का नहीं मिल रहा लाभ

मसूरी के लोगों को कोरोना टीकाकरण का लाभ नहीं मिल रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि जब तक सभी नागरिकों का टीकाकरण नहीं हो जाता, वो टीका नहीं लगाएंगे.

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता

By

Published : May 24, 2021, 11:33 AM IST

मसूरी:नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण मसूरी के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मसूरी के सभी नागरिकों का टीकाकरण नहीं हो जाता वह टीका नहीं लगाएंगे.

मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी में 18 प्लस का एक ही टीकाकरण केंद्र एमपीजी कॉलेज में बनाया गया है. लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण इसका समुचित लाभ यहां के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि मसूरी के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इसके लिए वह प्रशासन के अधिकारियों व जिलाधिकारी से मांग करेंगे कि 18 प्लस टीकाकरण में मसूरी वालों को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही यह भी मांग की जाएगी कि आधार कार्ड, पिनकोड या राशन कार्ड के आधार पर टीकाकरण होना चाहिए. सभी वार्डों में टीकाकरण केंद्र खोले जाएं.

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुक कराने में मसूरी के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके बाहर के लोगों को ही लाभ मिल रहा है. इसलिए मसूरी के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनसे कोरोना फैलने का खतरा भी है.

पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जितने लोग ऑनलाइन स्लॉट बुक करा रहे हैं और किन्हीं कारण से नहीं आ रहे हैं तो जो डोज हर रोज बच रही है, वो मसूरी के लोगों को लगाई जाए जिनका रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. ताकि वह बेकार न जाए व स्लॉट भी पूरा हो जाए.

पढ़ें:दो विभागों के पेंच में फंसी जिंदगी, भूख से तड़प कर मर रहे मवेशी

सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि नगर पालिका कोरोना संक्रमण में लगातार जन सेवा का कार्य कर रही है. जिसके तहत राशन वितरण से लेकर एंबुलेंस की सेवा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कार्यों को गिनती में नहीं लिया जा रहा है, जबकि पालिका के स्वच्छता कर्मी घर-घर से कूड़ा एकत्र कर रहे हैं व लगतार शहर की सफाई कर रहे हैं. वहीं शहर सहित मोहल्ले में जाकर पालिका के स्वच्छता कर्मी सैनिटाइजेशन सहित फॉगिंग का कार्य कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details