उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीवर लाइन से नहीं जुड़े लक्कड़घाट गांव के घर, लोगों ने किया प्रदर्शन - ऋषिकेश समाचार

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधिकारियों पर लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सीवरेज लाइन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 10, 2019, 8:36 PM IST

ऋषिकेशः लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने ट्रीटमेंट प्लांट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वे सीवर लाइन सुविधा न दिए जाने से नाराज हैं. उन्होंने गंगा प्रदूषण इकाई के अधिकारियों पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया. साथ ही चेताया कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी की गई तो वो आंदोलन करेंगे.

बता दें कि ऋषिकेश में इन दिनों नमामि गंगे के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिससे शहरी क्षेत्रों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के सीवर कनेक्शन जुड़े हैं, लेकिन लक्कड़घाट के ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं जोड़ा गया है.

लोगों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंःबेजुबानों के लिए अभिनेत्री माला बनीं आसरा, भूखे और बीमार कुत्तों को देती हैं सहारा

जिस कारण लक्कड़घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य को रोककर विरोध जताया. उनकी मांग है कि जो सीवर लाइन उनके घर के पास से होकर बिछाई जा रही है, उससे उनके घरों के सीवर कनेक्ट नहीं हैं.

इस मामले में स्थानीय निवासी संजीव चौहान ने कहा कि पहले लकड़घाट को इस सीवर लाइन से जोड़ा जाए ताकि इन्हें भी सीवरेज की सुविधा मिल सके. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details