ऋषिकेशः लक्कड़घाट के ग्रामीणों ने ट्रीटमेंट प्लांट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वे सीवर लाइन सुविधा न दिए जाने से नाराज हैं. उन्होंने गंगा प्रदूषण इकाई के अधिकारियों पर ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया. साथ ही चेताया कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी की गई तो वो आंदोलन करेंगे.
बता दें कि ऋषिकेश में इन दिनों नमामि गंगे के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिससे शहरी क्षेत्रों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के सीवर कनेक्शन जुड़े हैं, लेकिन लक्कड़घाट के ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं जोड़ा गया है.