उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला की जनता की मांग, खत्म हो खोई की समस्या

डोईवाला शुगर मिल से उड़ रही खोई की समस्या को लेकर लोगों ने राज्यमंत्री गन्ना, चीनी उद्योग स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की.

डोईवाला की जनता की मांग
डोईवाला की जनता की मांग

By

Published : Apr 8, 2021, 5:10 PM IST

डोईवाला: डोईवाला शुगर मिल से उड़ रही खोई की समस्या के समाधान को लेकर डोईवाला के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यमंत्री गन्ना, चीनी उद्योग स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की और समाधान की मांग की है. डोईवाला के शुगर मिल से उड़ रही खोई से आमजन परेशान हैं. इस खोई की वजह से जहां स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं, लोगों का खाना पीना भी दूभर हो गया है. कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है.

डोईवाला में रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल गन्ना एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की ओर राज्यमंत्री ने भी जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है.

पढ़ें:69 साल बाद परुली देवी को मिली पेंशन, 44 साल का होगा एरियर भुगतान

रविन्द्र बेलवाल ने बताया कि शुगर मिल से उड़ रही खोई एक गंभीर रूप ले चुकी है और खोई के उड़ने से स्थानीय लोगो के साथ राहगीरों का चलना भी दूभर हो गया है. स्कूल आने जाने वाले छात्र भी आंखें बंद करके स्कूल जाने को मजबूर है. इस समस्या को राज्यमंत्री यतीश्वरानंद के सामने रखा गया है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा. वहीं बीजेपी विधानसभा डोईवाला के प्रभारी नरेन्द्र नेगी ने कहा कि डोईवाला शुगर मिल से उड़ रही खोई के समाधन की उम्मीद जगी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details