उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन GROUND REPORT: सड़कों पर निकले लोग, व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के छूटे पसीने

राज्य सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान राज्य में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

janta curfew
लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर निकली लोग.

By

Published : Mar 23, 2020, 1:53 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के आवाह्नन के बाद 22 मार्च यानी बीते दिन को देशभर की जनता ने जनता कर्फ्यू का समर्थन मिला. इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा है. लेकिन जनता कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ाने के अगले ही दिन सड़कों पर उतर आए. जिस कारण पुलिस प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, इमरजेंसी सेवाओं को लेकर सड़कों पर आए आम जनता को भी समझाने का प्रयास किया गया.

लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर निकली लोग.

ईटीवी भारत संवाददाता रोहित कुमार सोनी ने घंटाघर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. जहां घंटाघर के चारों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. हालांकि पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है कि वह घरों से बाहर न निकलें. इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे है. जिससे माना जा रहा है कि जनता कोरोना वायरस के प्रति जागरूक नहीं है.

पढ़ें:उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू

बता दें कि राज्य सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान राज्य में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details