उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही पड़ सकती है जान पर भारी, जानिए डॉक्टर्स की राय - बदलते मौसम में क्या करें

गर्मिया शुरू होने से पहले मौसम में अचानक आए बदलाव से कई लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में जरा सी लापरवाही जान पर बन सकती है. जानिए, क्या कहते हैं एक्सपर्ट.

climate-change
climate-change

By

Published : Feb 22, 2021, 8:33 AM IST

देहरादून:मौसम में हो रहे बदलाव के चलते तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दोपहर में गर्मी और रात में ठंड का एहसास होने लगा है. चिकित्सकों की मानें तो इस बदलते मौसम में लापरवाही बरतने पर वायरल या इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ा है.

मौसम में हो रहे बदलाव के मद्देनजर विशेषज्ञ चिकित्सक भी विभिन्न प्रकार से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. वैलनोस स्पेशलिटी क्लीनिक की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर मनीरा धस्माना का कहना है कि प्रदेश में कोविड का असर जरूर कम हुआ है, लेकिन लोगों को अभी भी सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, लोग लापरवाही बरत रहे हैं, क्योंकि लोग यह मान रहे हैं कि गर्मियां शुरू हो गई है, लेकिन इस मौसम में ऐसा बिल्कुल नहीं करना है.

बदलते मौसम में ध्यान दें.

पढ़ेंः नैनीताल में फिर शुरू हुआ रोप-वे का संचालन, पहले दिन फ्री रहा सफर

डॉक्टर मनीरा का कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते लोगों को कपड़े कम नहीं करने हैं, बल्कि इस मौसम में जैकेट और स्वेटर का इस्तेमाल अवश्य करना है. उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में लापरवाही बरतने से वायरल इन्फेक्शन हावी हो सकता है. यदि किसी व्यक्ति की इम्यूनिटी अच्छी नहीं होती, तो ऐसे व्यक्ति को वायरल इंफेक्शन जकड़ सकता है.

डॉक्टरों के मुताबिक, इस मौसम में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इस मौसम में बुखार, त्वचा और पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस मौसम में एहतियात बरतने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसे मौसम में गर्म कपड़े पहनना बिल्कुल भी ना छोड़े. इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के साथ ही मौसमी फलों के साथ ही सब्जियों का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details