देहरादून:तीर्थ पुरोहितों के लंबे आंदोलन के बाद आखिरकार आज धामी सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग कर दिया (Dhami government dissolved the Devasthanam Board) है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बिना कैबिनेट के सदस्यों को बताए ही यह फैसला लिया है. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है. क्योंकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) को इसकी जानकारी ही नहीं थी.
सरकार की नहीं, तीर्थ पुरोहितों की जीत: भले ही आज लोग इसे राज्य सरकार की जीत मान रहे हो, लेकिन हकीकत में जीत उन आंदोलनकारियों की है, जिन्होंने बिना रुके, बिना झुके और बिना डरे सरकार, संगठन और नेताओं को यह बताने का आमादा रखा कि आंदोलन से बड़ी-बड़ी सरकारों को झुकाया जा सकता है. वैसे आपको बता दें कि उत्तराखंड में आंदोलनों का एक बड़ा इतिहास रहा है. आंदोलनों से ना केवल सरकार, बल्कि राजा महाराजा भी अपने फैसलों को पलटने (governments to bow down) के लिए बाध्य हुए हैं.
देवस्थानम बोर्ड पर त्रिवेंद्र का विरोध: तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस देवस्थानम बोर्ड की स्थापना (Establishment of Devasthanam Board) की थी. साथ ही इसे तीर्थ पुरोहितों के हक में बड़ा फैसला बताया था. लेकिन जिस दिन से बोर्ड बना, उस दिन से त्रिवेंद्र रावत और उनकी सरकार का तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे थे. राज्य में समीकरण बदले और त्रिवेंद्र को हटाकर तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने, लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद वह कुछ समय कुर्सी पर बैठ पाते, इतनी देर में उनको भी हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें:गठन के 533 दिन बाद देवस्थानम बोर्ड भंग, तीर्थ-पुरोहितों ने CM धामी का जताया आभार
तीर्थ पुरोहितों के आगे नतमस्तक धामी सरकार: जिसके बाद धामी सरकार (Dhami Sarkar) 5 महीने से इस जद्दोजहद में लगी हुई थी कि कैसे इस देवस्थानम बोर्ड को हैंडल किया जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हो या त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके विरोध के बाद यह साफ हो गया कि आंदोलन रुकने वाला नहीं है. लिहाजा अपने 5 महीने से अधिक के कार्यकाल बीत जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी भी इस आंदोलन के सामने नतमस्तक हो गए.
2022 के डर से सरकार ने पलटा फैसला: तीर्थ पुरोहितों के विरोध के देखते हुए सीएम धामी ने भी सोचा कि 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections) में बीजेपी को इसका बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में हक-हकूकधारियों और चारों धाम के तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन के उग्र होने से पहले ही इस बोर्ड को भंग कर देना चाहिए. आज देवस्थानम बोर्ड अगर भंग हुआ है तो इसके पीछे की मुख्य वजह तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन (movement of pilgrim priests) है.