देहरादून: शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को लेकर लोगों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है. बुधवार को समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग नगर आयुक्त से मिले. लोगों की मांग थी कि शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बंद किया जाए, लेकिन नगर आयुक्त ने कहा कि ये संभव नहीं है.
बता दें कि स्थानीय लोग काफी दिनों से शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्लांट की वजह से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दो दिन पहले लोगों ने हंगामा करते हुए प्लांट पर ताला भी लगा दिया था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले पांच महीने से पर्यावरण एंव प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी न मिलने के बावजूद प्लांट में लगातार कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है. जिसका गंदा पानी गांव में आ रहा है और काफी अधिक कूड़ा इकट्ठा होने के कारण आस-पास बहुत ही बदबू आती है. इसी को लेकर वे बुधवार को नगर आयुक्त विनय शकर पांडे से मिले थे.