उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीशमबाड़ा: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बंद कराने की मांग पर अड़े स्थानीय - उत्तराखंड न्यूज

विकासनगर के शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने दो पहले भी काफी हंगाम किया था. स्थानीय लोग लंबे समय से इस प्लांट के बंद करने की मांग कर रहे हैं.

sheeshambada
शीशमबाड़ा

By

Published : Jan 22, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 9:53 PM IST

देहरादून: शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को लेकर लोगों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है. बुधवार को समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग नगर आयुक्त से मिले. लोगों की मांग थी कि शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बंद किया जाए, लेकिन नगर आयुक्त ने कहा कि ये संभव नहीं है.

बता दें कि स्थानीय लोग काफी दिनों से शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्लांट की वजह से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दो दिन पहले लोगों ने हंगामा करते हुए प्लांट पर ताला भी लगा दिया था.

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बंद कराने की मांग पर अड़े स्थानीय

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले पांच महीने से पर्यावरण एंव प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी न मिलने के बावजूद प्लांट में लगातार कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है. जिसका गंदा पानी गांव में आ रहा है और काफी अधिक कूड़ा इकट्ठा होने के कारण आस-पास बहुत ही बदबू आती है. इसी को लेकर वे बुधवार को नगर आयुक्त विनय शकर पांडे से मिले थे.

पढ़ें- रुड़की: डेढ़ महीने बाद भी नहीं हुई बोर्ड बैठक, BJP पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

इस बारे में नगर आयुक्त ने कहा कि प्लांट को बंद करना निगम के लिये संभव नहीं है. फिलहाल वहां लिचट मैनेजमेंट का कार्य किया जायेगा. जिसकी शुरुआत 31 जनवरी को की जायेगी. वहीं नयी कंपनी निफ्रा के साथ नगर निगम ने टाइअप किया है. कंपनी का दावा है कि वह एक दिन में 100 टन कूड़ा हटाने में सहायता करेगी.

इसके अलावा एक-दो दिन में दो चेक पोस्ट प्रेमनगर और शिमला बाईपास पर बनाये जा रहे हैं. अब कोई भी कूड़े की गाड़ी रात में बिना पर्दे से ढके हुए जाएगी तो उन्हें चेकपोस्ट से ही वापस कर दिया जाएगा. ताकि किसी भी दशा में रास्ते पर चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Jan 22, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details