उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी के लंढौर में मंडरा रहा खतरा! मुख्य सड़क धंसने से दशहत में स्थानीय‍

मसूरी के लंढौर क्षेत्र की मुख्य सड़क लगातार धंसने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने सड़क धंसने की वजह मुख्य बाजार के निचले हिस्से में हो रहे अवैध खुदान और निर्माण बताया है. वहीं, स्थानीयों द्वारा लगातार शिकायत करने के बावजूद एसडीडीए और प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 8:28 PM IST

मसूरी:जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुटी है. साथ ही प्रभावितों को विस्थापित करने की योजना बनाई जा रही है. वही, पहाड़ों की रानी मसूरी के लंढौर क्षेत्र में अनियोजित तरीके से हो रहे निर्माण और खुदान के कारण सड़क में दरारे आने के साथ धंस रही है. वहीं, सड़क धंसने से लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि लंढौर क्षेत्र की मुख्य सड़क का एक भाग पिछले कुछ सालों से लगातार धंस रहा है. वहीं, हाल में लंढौर क्षेत्र के मुख्य बाजार के निचले हिस्से में लगातार अनियोजित और नियमों को ताक पर रख कर किए जा रहे अवैध निर्माण और खुदान के कारण लंढौर बाजार के अस्तित्व को खतरा मंडराने लगा है. जिसको लेकर ना तो संबंधित विभाग और ना ही प्रशासन ध्यान दे रहा है.

स्थानीय लोगों की मानें और लंढौर क्षेत्र के मुख्य बाजार के निचले भाग में अवैध रूप से खनन और निर्माण किया जा रहा है. जिसकी शिकायत लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को की गई, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लंढौर बाजार की मुख्य सड़क धंस रही है, जो आने वाले समय में यह एक बड़ी आपदा का रूप ले सकती है. अगर समय रहते इस और जिला प्रशासन और सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो एक बड़ी दुर्घटना मसूरी में होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ में दहशत की 'दरार', जिस भवन में रुके हैं अधिकारी, उसी की हालत 'नाजुक'

वहीं, हाल में आये भूकंप के कारण मसूरी के मौसोनिक लॉज बस स्टैंड पर नवनिर्मित बिल्डिंग पर दरारें आ गई थी, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं मसूरी को भूकंप की दृष्टि से जोन 4 में आता है. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मसूरी को बड़ा नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details