ऋषिकेश:श्यामपुर खदरी और उसके आस पास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुकी मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग की ओर से मादा गुलदार को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
बता दें कि, श्यामपुर क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बनी मादा गुलदार को आखिरकार वन विभाग पकड़ने में सफल रही. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने श्यामपुर क्षेत्र में जगह-जगह पिंजरे लगाए हुए थे. देर शाम एक पिंजरे में मादा गुलदार कैद हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आसपास के जंगल और झाड़ियों में शावकों की तलाश भी की. फिलहाल शावकों का कुछ पता नहीं चला है. वन विभाग द्वारा गुलदार को रेंज कार्यालय में भेजा गया.