उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, अभी तक वसूला 15 करोड़ रुपए जुर्माना - पुलिस ने 15 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला

जो भी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उत्तराखंड पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

uttarakhand
कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन

By

Published : Sep 21, 2020, 4:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके लिए लोग कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने की पीछे नहीं हट रही है.

उत्तराखंड पुलिस के आंकड़ों पर नजर डाले तो लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में पुलिस ने जुर्माने के तौर पर करीब 15 करोड़ रुपए की वसूली की है. हालांकि अब अनलॉक में भी कई लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं, जिन पर भी कार्रवाई की जा रही है. मास्क न पहनने पर 303448, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 49852, जबकि क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 942 और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 212 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकरण और चालान की कार्रवाई की गई.

पढ़ें-सिर्फ एक दिन का होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जनता के मुद्दे रहेंगे गायब !

इसके अलावा पुलिस एक्ट के तहत दो करोड़, एमवी एक्ट के तहत नौ करोड़ और डीएम एक्ट व महामारी विनियमावली के अंतर्गत 4 करोड़ कुल 15 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूला गया है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि जो भी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, उत्तराखंड पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details