उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर सुबह से शाम तक रेंगती रही गाड़ियां, घंटों जाम में फंसे रहे लोग - rishikesh latest news

रविवार को श्यामपुर क्षेत्र में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम लगने की वजह से कई यात्री एवं निजी वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों से गुजरते नजर आए.

people-had-to-face-problems-throughout-the-day-due-to-the-jam-on-rishikesh-haridwar-road
ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर सुबह से शाम तक रेंगती रही गाड़ियां

By

Published : Aug 29, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 3:16 PM IST

ऋषिकेश: रानीपोखरी में पुल ढहने के बाद ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है. जिसके चलते अब इस रूट से होकर गुजरने वाले ट्रैफिक को ऋषिकेश डायवर्ट किया गया है. जिसकी वजह से लोगों को घंटों जाम के झाम में फंसना पड़ रहा है. सुबह से शाम तक ऋषिकेश में वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.

गढ़वाल और रानीपोखरी से लेकर ऋषिकेश से देहरादून जाने के लिए अब लोग नेपाली फार्म का रुख कर रहे हैं. जिससे ऋषिकेश क्षेत्र में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव अत्याधिक बढ़ गया है. ट्रैफिक बढ़ने से श्यामपुर में घंटों जाम लग रहा है. इसकी बड़ी वजह रेलवे क्रॉसिंग भी है. जिसके चलते मुसाफिरों को फजीहत झेलनी पड़ रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

रविवार को भी श्यामपुर क्षेत्र में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम लगने की वजह से कई यात्री व निजी वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों से गुजरते नजर आए. पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंड़ियाल के मुताबिक रानीपोखरी पुल बंद होने से पर्वतीय इलाकों का दून जाने वाला ट्रैफिक बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर डायवर्ट है.

पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

सैलानियों के वाहनों की आवाजाही भी बढ़ी है. इससे श्यामपुर क्षेत्र में ट्रैफिक से संबंधित समस्या हो रही है. पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ यातायात को सुव्यवस्थित रखने का प्रयास कर रही है. यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उक्त क्षेत्र में लगाई गई है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details