उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: रेड जोन से ग्रीन जोन जाने पर होंगे क्वारंटाइन

देहरादून में रेड जोन से ग्रीन जोन में जाने वाले लोगों को होम और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा.

red zone to green zone will be quarantined
रेड जोन से ग्रीन जोन जाने पर होंगे क्वारंटाइन

By

Published : Apr 25, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 9:13 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. लॉकडाउन के बीच जरूरी आपातकालीन परिस्थितियों में रेड जोन से ग्रीन जोन में जाने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने होम और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने की बात कही है.

देहरादून जिला प्रशासन ने नगर निगम के 100 वॉर्ड को रेड जोन घोषित किया है. रेड जोन होने के कारण इन इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों से आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेड जोन से ग्रीन जोन जाने वाले लोगों को होम और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है.

रेड जोन से ग्रीन जोन जाने पर होंगे क्वारंटाइन

ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार में किसी की तबीयत खराब होने पर या किसी गर्भवती महिला की डिलीवरी डेट समीप आने जैसी स्थिति में कोई व्यक्ति रेड जोन से ग्रीन जोन जाना चाहेगा तो उसे उस जगह पर होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

Last Updated : Apr 25, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details