देहरादून: लोक निर्माण विभाग की सुस्त चाल की वजह से पिछले 3 साल से लोवर नेहरू ग्राम के दिव्य विहार में बन रहे पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. वहीं, पुल निर्माण के आधे अधूरे कार्य के चलते अब आसपास के इलाके में बरसात का पानी जमा होने लगा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को डेंगू का खतरा सताने लगा है. वहीं, कई बार पुल निर्माण कार्य को लेकर शिकायत पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जा चुका हैं, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब बरसात में निर्माणाधीन पुल को लेकर हुई खुदाई वाली जगहों पर मिट्टी जमा हो जाने की वजह से जल जमाव की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र में दुर्गंध आने के साथ ही डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है.
पुल निर्माण कार्य को लेकर मियांवाला की पार्षद पूजा नेगी ने कहा कि कई बार पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को लेकर स्थानीय विधायक के साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई. लेकिन इसके बावजूद विभागीय लापरवाही की वजह से निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जबकि आस-पास के अन्य छोटे पुल पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं.