उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 साल से अधर में लटका दिव्य विहार पुल का निर्माण कार्य, लोगों में रोष

देहरादून के लोवर नेहरू ग्राम के दिव्य विहार में बन रहे पुल का निर्माण कार्य पिछले 3 साल से अधर में लटका हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

dehradun
अधर में लटका पुल निर्माण

By

Published : Jul 13, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 4:49 PM IST

देहरादून: लोक निर्माण विभाग की सुस्त चाल की वजह से पिछले 3 साल से लोवर नेहरू ग्राम के दिव्य विहार में बन रहे पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. वहीं, पुल निर्माण के आधे अधूरे कार्य के चलते अब आसपास के इलाके में बरसात का पानी जमा होने लगा है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को डेंगू का खतरा सताने लगा है. वहीं, कई बार पुल निर्माण कार्य को लेकर शिकायत पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जा चुका हैं, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब बरसात में निर्माणाधीन पुल को लेकर हुई खुदाई वाली जगहों पर मिट्टी जमा हो जाने की वजह से जल जमाव की समस्या हो रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र में दुर्गंध आने के साथ ही डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है.

अधर में लटका पुल निर्माण

पुल निर्माण कार्य को लेकर मियांवाला की पार्षद पूजा नेगी ने कहा कि कई बार पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को लेकर स्थानीय विधायक के साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई. लेकिन इसके बावजूद विभागीय लापरवाही की वजह से निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जबकि आस-पास के अन्य छोटे पुल पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बाजारों में सोशल-डिस्टेंसिंग की अनदेखी, डीएम ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि लोवर नेहरू ग्राम में बन रहे इस पुल का निर्माण कार्य दो करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है. इस पुल के तैयार हो जाने से न सिर्फ नेहरू ग्राम के लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि इससे मियांवाला, तुनवाला, हर्रावाला के लोगों के लिए भी नेहरू ग्राम तक का सफर सिर्फ 2 से 3 किलोमीटर का रह जाएगा. जबकि वर्तमान में नेहरू ग्राम से मियांवाला, हरावाला जाने के लिए 6 से 7 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

वहीं, जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी से इस संदर्भ में बात की गई तो वे अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लेबरों की कमी की वजह से पुल निर्माण कार्य में देरी हो रही है और दिसबंर माह तक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, पुल निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details