उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी मसूरी की 'रौनक' मॉल रोड कीचड़ में तब्दील, नजारा देखकर हो जाएंगे हैरान - पहाड़ों की रानी मसूरी

मसूरी में मॉल रोड पर पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों के लिए पुनर्निर्माण काम मुसीबत साबित हो रहा है. दरअसल, थोड़ी से बारिश में मॉल रोड कीचड़ में तब्दील हो रहा है. जिसका नजारा आज देखने को मिला. जहां लोगों को कीचड़ और मलबे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Mussoorie Water Logging Problem
मसूरी में बारिश से परेशानी.

By

Published : Mar 20, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 3:17 PM IST

मसूरी में मॉल रोड पर कीचड़ से लोग परेशान.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी के प्रख्यात मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है. लगभग सात करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य को अप्रैल अंत तक पूरा किया जाना है. लेकिन, कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की कछुआ गति के कार्य को लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मॉल रोड की हालत बद से बदतर हो गई है. मॉल रोड में कई जगह पानी जमा हो गया है. इसके साथ ही कई जगह कीचड़ का ढेर लग गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मॉल रोड इन दिनों किसी गांव की सड़क जैसे नजर आ रही है, जिससे मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल का कहना है कि मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए था, परंतु ऐसा नहीं हुआ. मॉल रोड को बेतरकीब तरीके से खोदा जा रहा है. वही कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इससे पर्यटकों को भी दो-चार होना पड़ा है.
ये भी पढ़ेंःअपने दो मकान होने के बावजूद भी बुजुर्ग महिला बेघर, रोते हुए सीएम धामी से मांगा इंसाफ, SSP बोले- नहीं होने दूंगा अन्याय

उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन 15 अप्रैल से शुरू हो जाता है. लेकिन, मॉल रोड के निर्माण का कार्य अभी तक 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ है और अगर यही हाल रहा तो सीजन समाप्त होने के बाद भी मॉल रोड का काम पूरा होना संभव नहीं है. उन्होंने प्रशासन और शासन से आग्रह किया है कि मॉल रोड में हो रहे कार्यों में तेजी लाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.

स्थानीय लोगों ने कहा कि इन दिनों मॉल रोड कीचड़ में तब्दील हो रखी है. बरसात होने के कारण पूरी मॉल रोड में कीचड़ और पानी जमा हुआ है, जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही है. मॉल रोड में व्यवसाय करने वाले रिक्शा चालक और पटरी व्यापारियों के रोटी के लाले पड़े हुए हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मॉल रोड के कार्य को पूरा किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है और स्वयं समय समय पर कार्यो की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य को पूरा किए जाने में समय लगता है और कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना है. ऐसे में जल्दबाजी में मॉल रोड के निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है, इसलिए कार्य में थोड़ा समय लग रहा है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details